HDFC MoneyBack Credit Card के लिए आवेदन कैसे दें?

HDFC  MoneyBack Credit Card Kaise le Sakte Hai ? HDFC  MoneyBack Credit Card

दोस्तों को शेयर करे

HDFC  MoneyBack Credit Card

ADVERTISEMENT

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और पोस्ट में जिसमें आज बात करने वाले हैं HDFC Bank के द्वारा प्रदान किया जाने वाला क्रेडिट कार्ड इसका नाम है मनी बैक । HDFC  MoneyBack Credit Card की सहायता से आप जो चीज बिक्री देंगे कुछ तो भी आप खरीदेंगे उस पर आपको कैशबैक मिलेगा इंस्टेंट कैशबैक मिल जाएगा। आपको अलग अलग तरीके के रीवार्ड प्वाइंट्स भी देखने को मिलते हैं। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको मनी बैंक क्रेडिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान करेंगे। तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को बिल्कुल आखिर तक पढ़े।

सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि आज की इस पोस्ट में हम HDFC Bank के द्वारा मिलने वाले MoneyBack Credit Card के संबंध में आपको कौन-कौन सी जानकारियां प्रदान करेंगे।

 

HDFC MoneyBack Credit Card से संबंधित कुछ जानकारियां जो आज की पोस्ट में आपको बताएंगे।

  1. सबसे पहले तो दोस्तों हम आपको HDFC MoneyBack Credit Card के संबंध में आपको कौन-कौन से फायदे देखने को मिलेंगे और आपको कौन-कौन से अलग-अलग फीचर्स देखने को मिलेंगे आपको बताएंगे।
  2. दूसरा आपको एचडीएफसी मनी बैक कार्ड के लिए कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा। यानी अगर आप HDFC Bank से क्रेडिट कार्ड, HDFC MoneyBack Credit Card तिल के आवेदन करना चाहते हैं को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको HDFC Bank के द्वारा बनाई गई कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा।
  3. आप अगर इस कार्ड के लिए आवेदन देते हैं तो आपको कौन-कौन से फायदे देखने को मिलेंगे आपको कौन-कौन से बेनिफिट मिल जाएंगे अगर आप HDFC MoneyBack Credit Card लेते हैं।
  4. आप अगर HDFC MoneyBack Credit Card का इस्तेमाल करते हैं तो आपको किन किन जगह पर इस्तेमाल करने पर रीवार्ड प्वाइंट्स दिए जाएंगे।
  5. आपको HDFC MoneyBack Credit Card लेने पर कौन-कौन से चार्जेस देने होंगे।
  6. और आखिर में बात करेंगे आप HDFC MoneyBack Credit Card के लिए आवेदन कैसे दे सकते हैं।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

HDFC Bank Money Back Credit Card Benefits

HDFC MoneyBack Credit Card Benefits

  1. सबसे पहला फायदा तो दोस्तों यह है कि जब आप इस कार्ड के लिए आवेदन देंगे आप इस कार्ड को लेंगे तो आपको यहां पर ₹500 कैश प्वाइंट का फायदा मिल जाता।
  2. दूसरा यदि आप पहले 90 दिनों में इस कार्ड से ₹20000 खर्च कर देते हैं तो आपको जो हर साल मेंबरशिप नई लेने के लिए चार्ज देना होता है वह जाग माफ कर दिया जाएगा।
  3. यदि आप 1 साल में ₹50000 खर्च कर देते हैं HDFC MoneyBack Credit Card से आपको साल में अंत में ₹500 के गिफ्ट वाउचर देखने को मिलेंगे।

आपको आपकी जानकारी के लिए बता दूं आप अगर HDFC MoneyBack Credit Card से कहीं से शॉपिंग करते हैं तो आपको अलग-अलग तरह के रिवॉर्ड पॉइंट्स देखने को मिलेंगे। तो आपको मैं बता दूं जो आपको यहां से रीवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे , उन रिवॉर्ड पॉइंट्स की कीमत ₹0.20 होती है।

और वही आपको यहां से कैशपॉइंट्स भी दिए जाते हैं और उन कैशपॉइंट्स में एक की कीमत ₹0.25 होती है। आपको आप बता देते हैं कि आपको HDFC MoneyBack Credit Card प्राप्त करने के लिए कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी को पूरा करना होगा।

 

HDFC MoneyBack Credit Card Eligibility Criteria

  • सबसे पहले तो दोस्तों मैं आपको बता दूं आपको यहां पर दूध राखी एलिजिबिलिटी देखने को मिलेगी यदि आप कहीं पर मासि काय करतो ऊपर काम करते हैं आपका खुद का कोई बिजनेस नहीं है और दूसरी आपका खुद का बिजनेस है आप कहीं पर सैलरी के तौर पर काम नहीं करते हैं।
  • तो अगर आप कहीं पर सैलरी के तौर पर काम करते हैं तो दोस्तों आप की पहली एलिजिबिलिटी यह है कि आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए।
  • दूसरी एलिजिबिलिटी यह है कि आप महीने में ₹25000 से ज्यादा कमाते हैं आप की मासिक आय 30,000 पर होनी चाहिए यदि आप की मासिक है 25000 से कम है तो आपको HDFC Bank के द्वारा दिए जाने वाला MoneyBack Credit Card नहीं दिया जाएगा।
  • अब बात करते हैं अगर आप  का खुद का बिजनेस है।
  • तो इसके लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक उम्र आपकी 65 होनी चाहिए।
  • दूसरा आपका जो इनकम टैक्स होगा साल का वह ₹600000 होना चाहिए आप जितना भी इनकम टैक्स भरते हैं आइटीआर भरेंगे , वह ₹600000 हो।

तो दोस्तों अब आपको पता लग गया है कि आपको कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा यदि आप HDFC MoneyBack Credit Card लेना चाहते हैं। अब हम आपको फायदे बताने वाले हैं अगर आप यहां से कार्ड ले लेते।

 

HDFC MoneyBack Credit Card rewards

  •  दोस्तों अगर आप कहीं से भी शॉपिंग करते हैं और आप डेढ़ सौ रुपया खर्च करते हैं तो आपको दो रिपोर्ट पॉइंट दिए जाएंगे और हमने ऊपर बताया कि एक रिपोर्ट पॉइंट की कीमत 20 पैसा होती है। तो आप अगर ₹300 खर्च करते हैं तो आपको 4 रिपोर्ट पॉइंट  पॉइंट दिया जाएंगे।
  • आपको HDFC MoneyBack Credit Card से पहले 50 दिन के लिए इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट कार्ड पीरियड मिलता है जिसमें आप अगर कुछ भी खरीदेंगे तो आपको इंटरेस्ट नहीं लगेगा।
  • आप अगर पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा आते हैं तो आपको जो एक परसेंट का सरचार्ज लगता है वह ₹400 से अगर अधिक का आप पेट्रोल डलवा आएंगे या फिर 400 पैसे ज्यादा खर्च करेंगे तो आप कब एक परसेंट चार्ज माफ कर दिया जाता।
  • आप अगर ₹50000 खर्च कर देते हैं साल में तो आपको ₹500 के गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे।

तो दोस्तों आपको इन कुछ फायदे देखने मिलेंगे अगर आप यहां HDFC MoneyBack Credit Card ले लेते हैं।

अब आपको बता देते हैं कि आपको किन किन जगह पर रिपोर्ट पॉइंट मिलेंगे यदि आप HDFC MoneyBack Credit Card को इस्तेमाल करते हैं।

सबसे पहले तो हमने आपको दोस्त बताया कि अगर आप कोई ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे तो आपको जो रीवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे वह 2 गुना हो जाएंगे यानी अगर आप कहीं से डेढ़ सौ रुपया ऑनलाइन खर्च करते हैं तो आपको 4 * पॉइंट मिलेंगे जिस हिसाब से आपको 80 पैसा बनेगा 150 रुपए अगर आप खर्च करते हैं ऑनलाइन।

आप इसको अब पेट्रोल पंप पर यूज कर सकते हैं आपको किसी चीज का बिल पे करना है वह कर सकते हैं।

 

दोस्तों हमने अपने पिछले आर्टिक्ल में बैंक ऑफ बरोदा के द्वारा दिये जाने वाले Premiere Credit Card की जानकारी दी थी। तो अगर आप जानना चाहते है की आपा बैंक ऑफ बरदोड़ा का प्रीमियर क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकते है , आप को कौन कौन से चार्ज देने होंगे? तो, Read More…

 

HDFC MoneyBack Credit Card Charges

आपको दोस्तों यहां पर मुख्य तौर पर दो चार्ज देखने को मिलते हैं।

सबसे पहला तो अगर आप यहां से ज्वाइन करते हैं तो आपको चार देना होगा जो चार्ज ₹500 है।

और दूसरा अगर आप ही इस की मेंबरशिप फीस पे करना चाहते हैं तो आपको ₹500 देने होंगे।

तो बात कर लेते हैं आप HDFC MoneyBack Credit Card के लिए कैसे आवेदन दे सकते हैं।

HDFC Bank Money Back Credit Card

HDFC MoneyBack Credit Card के लिए आवेदन कैसे दें?

आप यहां पर 2 तरीकों से आवेदन दे सकते हैं।

सबसे पहले तो आप उस बैंक में जाकर आवेदन दे सकते हैं और दूसरा आप HDFC Bank की ऑफिशल वेबसाइट में जाकर भी आवेदन दे सकते हैं इसके लिए जिसमें आपको पर्सनल वाले ऑप्शन पर जाकर पे वाले ऑप्शन में कार्ड पर जाना है और आप वहां पर इसके लिए आवेदन दे सकते हैं।

दोस्तों आपको मैं जानकारी के लिए बता दो इस बैंक के पास पूरा हक होगा आपके क्रेडिट कार्ड को बंद करने का यदि आप 6 महीने से इस क्रेडिट कार्ड से कुछ भी लेने नहीं करते हैं। इसलिए आपको ही सुरक्षित कर लेना है कि आप 6 महीने के बीच में कोई ना कोई लेनदेन करते रहे नहीं तो आपका यह कार्ड बंद कर दिया जाएगा।

आज कि इस पोस्ट में इतना ही आज की कोशिश में हमने जाना है कि आप किस तरह से HDFC Bank के द्वारा मिलने वाले MoneyBack Credit Card के लिए आवेदन दे सकते हैं आपको कौन-कौन से फायदे देखने को मिलेंगे आपको किन किन जगह पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और बहुत सारी जानकारी। तो दोस्तों आपकी सोच में इतना ही आपसे मिलते हैं अगली पोस्ट में ऐसी जानकारी के साथ तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।


दोस्तों को शेयर करे

About Rahul

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है G.B है में एक YouTuber, Entrepreneur, Digital Marketer और Influencer आप सभी का बहुत - बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग "Creditcardhindi.in" में यहां पर Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education Loan, Gold Loan, Business Loan, Bike Loan, Car Loan, Home Loan, Aadhar Card Loan App & Pan Card Loan App Related के पोस्ट मैं हर रोज देता हूं । अगर आपको हमारी ब्लॉग पसंद आये तो जरूर Subscribe कीजिये गा । धन्यवाद

Check Also

RBL Bank Cookies Credit Card कैसे ले | Review & Interest Rate |

RBL Bank Cookies Credit Card कैसे ले | Review & Interest Rate |

दोस्तों को शेयर करे ADVERTISEMENT RBL Bank के द्वारा दिए जाने वाला Cookies Credit Card …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADVERTISEMENT