SimplySAVE Credit Card
ADVERTISEMENT
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी आपकी इस पोस्ट में, आज भी इस पोस्ट में हम आपको SBI Bank के द्वारा प्रदान किए जाने वाला क्रेडिट कार्ड , SimplySAVE Credit Card के बारे में बताने वाले हैं। आपको आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आपको यह SimplySAVE Credit Card जो SBI Bank के द्वारा प्रदान किया जाता है यह आपको मुख्य तौर पर अगर आप शॉपिंग करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो उसके लिए यह बहुत ही लाभकारी साबित होता है यह आपको ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ही दिया जाता है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको SBI SimplySAVE Credit Card के बारे में ही बारीक से बारीक जानकारी देंगे। तो दोस्तों आपसे एक निवेदन है कि अगर आपको SBI SimplySAVE Credit Card के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि आपके दिमाग में जो भी SimplySAVE Credit Card से संबंधित सवाल है वह सभी सवाल खत्म हो जाए।
तो सबसे पहले हम यह देखते हैं कि आज की इस पोस्ट में हम आपको कौन-कौन सी जानकारियां बताएंगे SBI SimplySAVE Credit Card के संबंध में।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Information To Be Discussed About SBI SimplySAVE Credit Card
- सबसे पहले तो दोस्तों हम आपको SBI SimplySAVE Credit Card के फायदे बताएंगे कि अगर आप यहां से इस कार्ड को प्राप्त करते हैं आपको कौन-कौन से फायदे होंगे।
- SBI SimplySAVE Credit Card को कहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं आप SBI SimplySAVE Credit Card का इस्तेमाल किन किन जगहों पर पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं।
- अगर आप SBI SimplySAVE Credit Card का इस्तेमाल करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए तो आपको कौन-कौन से फायदे होंगे ऑनलाइन शॉपिंग करने पर।
- आपको SBI SimplySAVE Credit Card में कौन-कौन से चार्जेस देखने को मिलेंगे।
- आप SBI SimplySAVE Credit Card के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको इन जानकारियों के बारे में बताएंगे।
तो दोस्तों सबसे पहले हम बात कर लेते हैं आप SBI SimplySAVE Credit Card अगर ले लेते हैं तो आपको कौन-कौन से फायदे देखने को मिलेंगे
Benefits Of SBI SimplySAVE Credit Card
- सबसे पहला फायदा दोस्तों SBI SimplySAVE Credit Card का इस्तेमाल करते हैं कि आप जैसे ही यहां से लॉगइन करेंगे तो आपको यहां पर अमेजॉन गिफ्ट कार्ड का ₹500 मिलेगा आप उसका इस्तेमाल अमेजॉन से कोई भी प्रोडक्ट कर सकते हैं।
- आप यहां से प्राप्त किए हुए कार्ड का निर्धारित से पेट्रोल भरवाने में इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक परसेंट का फ्यूल सरचार्ज माफ कर दिया जाता है। आपको यह एक पर्सेंट का फ्यूल सरचार्ज तब माफ किया जाता है अगर आप यहां से ₹500 से लेकर ₹3000 तक के बीच में पेट्रोल भरवा ते हैं।
- अगर SBI SimplySAVE Credit Card की सहायता से साल में ₹100000 इस्तेमाल कर देते हैं तो आपको यहां से इस कार्ड कि जो पीस ₹500 होती है वह वापस कर दी जाती है और आप वही अगर ₹200000 खर्च करते हैं SBI SimplySAVE Credit Card की सहायता से तो आपको ₹500 और दे दिया जाता है।
तो दोस्तों आपको SimplySAVE Credit Card के लिए कुछ फायदे देखने को मिलेंगे।
तो अब हम बात कर लेते हैं आप SBI SimplySAVE Credit Card को कहां-कहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
SBI SimplySAVE Credit Card को कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं?
- दोस्तों जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आप SimplySAVE Credit Card का इस्तेमाल कहीं पर शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आप इसका इस्तेमाल पेट्रोल पंप पर इस्तेमाल कर सकते हैं आप अगर कहीं पर सोना लेने जा रहे हैं तब इस्तेमाल कर सकते हैं।
- यानी सरल भाषा में कहां जाएं तो आप SBI SimplySAVE Credit Card की सहायता से कहीं पर भी अगर शॉपिंग करना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
अब हम आप को यह जानकारी देते हैं कि अगर आप SBI SimplySAVE Credit Card की सहायता से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको कौन-कौन से फायदे देखने को मिलेंगे।
Benefits Of SBI SimplySAVE Credit Card
सबसे पहले तो दोस्तों आपको मैं बता दूं अगर आप SBI SimplySAVE Credit Card की सहायता से कोई भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको कुछ इनाम दिया जाता है इनाम में आपको कुछ पैसे मिलते हैं।
- यहाँ पर आप जैसे ही 100 रुपए का इस्तेमाल इस कार्ड के द्वारा करते है वैसे ही आपको 1 reward point दे दिया जाएगा।
- यदि आपा साल के अंदर अंदर 1 लाख का इस्तेमाल इस कार्ड के सह कर लेते है , तो आपको सालाना फीस इस कार्ड को जो देनी होती है , वह माफ कर दी जाएगी।
- आप यदि पहले 60 दिनों के अंदर 20,000 का उपयोग कर लेते है, तो आपको 20,000 इनाम के अंक दिये जाते है।
- अब बात कर लेते हैं आपको SimplySAVE Credit Card की सहायता से कौन-कौन से चार्जेस देखने को मिलेंगे।
Charges On SimplySAVE Credit Card
तो दोस्तों आपको यहां पर मुख्य तौर पर बता दूं 2 तरह के चार्जेस देखने को मिलते हैं एक होता है सालाना चार्ज जो आपको 1 साल में भरना होता है और फिर आता है रिन्यूअल चार्ज जिसमें आप अगर इस कार्ड को दोबारा रिन्यू करवाना चाहते हैं तब यह चार्ज आपको देना होता। SBI SimplySAVE Credit Card का रिन्यूअल चार्ज है ₹499।
- इस कार्ड को लेते वक़्त आपको किससी भी प्रकार की joining fees नही देनी होती है।
- आपको इस कार्ड को renew करवाने के लिए जो फीस देनी होती है, वह आपको 2nd साल से देनी होती है।
- यहाँ पर आपको Finance Charges भी देखने को मिल जाते है, जो आपको 3.50% से लेकर 42% के देखने को मिल सकते है।
- आपको यहाँ पर Cash Payment फीस भी देखने को मिल जाती है, जो आपको 199 रुपेय देखने को मिल जाती है।
SBI SimplySAVE Credit Card कैसे ले ?
दोस्तों आप यहां पर दो तरह से इसके लिए आवेदन दे सकते हैं या तो आप बैंक में चले जाइए जो भी आपके पास सबसे पास SBI Bank की शाखा होगी आप वहां जाकर इसके लिए आवेदन दे सकते हैं।
और दूसरा आप SBI Bank की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। जहां पर आप को इस वेबसाइट में जाकर पर्सनल के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड पर जाकर शॉपिंग वाले क्रेडिट कार्ड में जाकर आपको SimplySAVE Credit Card को चुन लेना है । और फिर आपको वहां पर अप्लाई वाले बटन पर दबाना है जिससे आपको आपका साइन अप करना होगा और अगर आप एलिजिबल हुए तो आपको यह कार्ड अपने सबसे नजदीकी पोस्ट ऑफिस के द्वारा प्रदान कर दिया जाए।
तो दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में इतना ही इस पोस्ट पर हमने जाना कि आप किस तरह से SBI SimplySAVE Credit Card की सहायता से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं। आपको किन किन वेबसाइट पर कितना कितना फायदा मिलेगा तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में बस इतना ही, आपसे अगली पोस्ट में मिलते हैं ऐसी जानकारी के साथ तब तक के लिए आपा हमारी पिछली पोस्ट को पढे जिसमे हमने आपको बताया था की आप किस तरह से TATA CAPITAL से क्रेडिट कार्ड ले सकते है। और आप उसके लिए आवेदन कैसे कर सकते है ? आपको उस क्रेडिट कार्ड पे कितना चार्ज लगाया जाता है? ये सब आओ जन सकते है…..READ MORE