Yatra SBI Card कैसे ले ? Yatra SBI Card Fees & Charges : Yatra SBI Card

दोस्तों को शेयर करे

Yatra SBI Card

ADVERTISEMENT

नमस्कार दोस्तों , स्वागत है आपका हमारी आज की एक और पोस्ट में जिसमें आज हम आपको SBI Bank के द्वारा दिए जाने वाले एक और क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं। दोस्तों हमारे वेबसाइट पर पहले भी SBI Bank के कुछ क्रेडिट कार्ड की जानकारी आपको मिल चुकी है और उसी को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं Yatra SBI Card । या दोस्तों जैसे तो आपको इस कार्ड के नाम से ही पता चल गया होगा कि यह कार्ड मुख्य रूप से किस तीज के लिए काम आएगा और आपको कहां-कहां पर इसका फायदा देखने को मिल सकता है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको Yatra SBI Card की जानकारी ही देंगे।

हम आपको बताएंगे कि आपको यहां पर कौन-कौन से मुख्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है आपको कौन-कौन से मुख्य इनाम की जरूरत पड़ जाएगी। अगर आप यह कार्ड लेते हैं तो आपको कौन-कौन से अलग-अलग फायदे देखने को मिलते हैं और साथ ही आपको यहां पर एक दुर्घटना होने पर एक कवर भी दिया जाता है जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा तो आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे। तो चलिए दोस्तों पोस्ट में आगे बढ़ते हैं।

ADVERTISEMENT

Yatra SBI Card

Travel Benefits

  • सबसे पहले दोस्तों आपको हम इस कार्ड के द्वारा दिए जाने वाले कुछ फायदों के बारे में बताते हैं
  • जो आपको किसी भी यात्रा के दौरान देखने को मिल जाएंगे।
  • दोस्तों सबसे पहला फायदा तो आपको यह देखने को मिलता है ,
  • जैसे ही आप इस कार्ड को प्राप्त कर लेते हैं आपको ₹8250 के vouchers मिल जाएंगे।
  • ये आपको Yatra.com के द्वारा ही दिये जाएगे।
  • जब आप कम से कम 5,000 रुपये की घरेलू उड़ान बुक करते हैं, तो 1,000 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते है।
  • यदि आप 40,000 रुपये या उससे अधिक की अंतरराष्ट्रीय उड़ान बुकिंग करते है तो उस पर आपको 4,000 रुपये की छूट दी जाएगी।
  • 3,000 रुपये और उससे अधिक की घरेलू होटल बुकिंग पर आपको 20% का discount दे दिया जाएगा।

ADVERTISEMENT

 

Joining Benefits

  • इनके एलावा आपको यहाँ पर आपको कुछ जॉइनिंग बेनेफिट्स  भी देखने को मिल जाते है, जैसे की…..
  • आपको घरेलू यात्रा के लिए 500 रुपये के 2 वाउचर दे दिये जाएंगे।
  • एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान बूक करने में आपको रु.1,000 पर आपको २ vouchers दिये जाएंगे।
  • 750 रुपये का एक वाउचर जो होटल बुक करते समय मान्य होगा।
  • आपको अंतरराष्ट्रीय हॉलिडे पैकेज के लिए 3,000 रुपये का वाउचर दिया जाएगा।
  • आपको यहाँ पर late payment फीस भी देखने को मिल जाती है।

 

Late Payment Fee

  • 500 रुपये तक आपको कोई भी late payment fees नही देखने को मिलती है।
  • 501 से 1000 – 400 का charge देखने को मिल जाता है।
  • 1001 रुपये से 10,000 रुपये – 750 का late payment
  • रु.10,001 से रु.25,000 – 950
  • रु.25,001 से रु.50,000 – 1,100
  • 50,000 से अधिक – 1,300

Yatra SBI Card

Yatra SBI Card कैसे ले ?

दोस्तों अगर आप SBI Bank के द्वारा दिए जाने वाले Yatra SBI Card को लेना चाहते हैं तो इसके लिए दोस्तों सबसे पहले आपने गूगल पर जाकर Yatra SBI Card पर जाना है। फिर उसके बाद उसको आपके सामने क्योंकि सबसे पहले वेबसाइट आई थी अपने उस वेबसाइट पर जाकर इस कार्ड के संबंधित जानकारी पढ़नी है और वहां पर अगर आप वेबसाइट पर लॉगिन नहीं किए हो तो आप ने सबसे पहले लॉगइन करना है। लॉग इन करने के बाद उसको आपको Yatra SBI Card से संबंधित आपको जानकारी दी जाएगी और फिर उसके बाद आपने इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दे देना। और यह क्रेडिट कार्ड आपके बताए गए पते पर कुछ ही समय के अंदर अंदर पहुंच जाएगा।

आपने एक बात का ध्यान रखना है आप जो भी दस्तावेज इस पैक को देंगे ऑनलाइन व दस्तावेज बिल्कुल साफ होनी चाहिए वे दस्तावेज आपके द्वारा दी गई जानकारी के साथ मेल खाते होने चाहिए तभी आपके इस क्रेडिट कार्ड के मिलने के बहुत ज्यादा चांसेस बढ़ जाते हैं।

Apply Now

 

तो दोस्तों इस तरह से Yatra SBI Card प्राप्त कर सकते हैं।यदि तो आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप प्लीज हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं और वही यदि आपके किसी दोस्त को या फिर आपके किसी परिवार के सदस्य को इस क्रेडिट कार्ड की जानकारी चाहिए तो आप हमारी इस पोस्ट को उस तक पहुंचा सकते हैं। अगर आपका Yatra SBI Card के संबंध में कोई भी सवाल है तो आप हमें उनसे पूछ सकते हैं। तो दोस्तों हमारी आज की इस पोस्ट में इतना ही हम आपसे मिलते हैं आने वाली और पोस्ट में तब तक के लिए हमें आज्ञा दीजिए और यदि आपने

 


दोस्तों को शेयर करे

About Rahul

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है G.B है में एक YouTuber, Entrepreneur, Digital Marketer और Influencer आप सभी का बहुत - बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग "Creditcardhindi.in" में यहां पर Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education Loan, Gold Loan, Business Loan, Bike Loan, Car Loan, Home Loan, Aadhar Card Loan App & Pan Card Loan App Related के पोस्ट मैं हर रोज देता हूं । अगर आपको हमारी ब्लॉग पसंद आये तो जरूर Subscribe कीजिये गा । धन्यवाद

Check Also

RBL Bank Cookies Credit Card कैसे ले | Review & Interest Rate |

RBL Bank Cookies Credit Card कैसे ले | Review & Interest Rate |

दोस्तों को शेयर करे ADVERTISEMENT RBL Bank के द्वारा दिए जाने वाला Cookies Credit Card …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADVERTISEMENT