Zen Signature Credit Card : Apply For Zen Signature Credit Card : Fees & Charges :

दोस्तों को शेयर करे

Zen Signature Credit Card

ADVERTISEMENT

नमशकार दोस्तों स्वागत है आपका आज की एक और पोस्ट में जिसमे आज हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा दिये जाने वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले है। आज हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक से मिलने वाले क्रेडिट कार्ड, Zen Signature Credit Card । आज हम आपको इस क्रेडिट कार्ड के संभन्धित सारी जानकारी देंगे। हम आपको बताएँगे की आप ये क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकते है। आपको कौन कौन से दस्तावेजो की जररूरत पड़ती है , यदि आपा ये कार्ड लेना चाहते है। हम आपको और भी जानकारी देंगे, तो आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढे।

 

ADVERTISEMENT

Zen Signature Credit Card highlights

Highlights Of Zen Signature Credit Card

ADVERTISEMENT

आप KayMall पर प्रत्येक 150 रुपये के लिए 15 ज़ेन अंक प्राप्त कर सकते है।

और अगर आप कहीं और से ख़रच करते है तो आपको 5 ज़ेन अंक दिये जाएंगे , हर 150 की खर्च पर।

Shopping Benefits Of Zen Signature Credit Card

ज़ेन सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड आप में खरीदार का पूरक होगा। हर बार जब आप Kay Mall पर 150 रुपये खर्च करते हैं, तो आप 15 Zen पॉइंट* कमाते हैं। KayMall एक शॉपिंग प्लेटफॉर्म है जिसे कोटक मोबाइल बैंकिंग ऐप के साथ-साथ कोटक नेट बैंकिंग उपयोगकर्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह आपको विभिन्न प्रमुख विक्रेताओं से खरीदारी करने देता है। आपके अन्य सभी खर्चों पर, आपको 5 ज़ेन अंक दिये जाएंगे – लेकिन ईंधन, नकद खर्च और आपके द्वारा ईएमआई में बदलने वाले लेन-देन को छोड़कर।

 

Bonus Benefits 

आपको 6,00,000 के वार्षिक खर्च को पार करने पर 15,000 बोनस ज़ेन पॉइंट्स मिलेंगे।

Welcome Gift 

आप 1500 Zen पॉइंट्स के वेलकम गिफ्ट का लाभ उठा सकते हैं। आपको ये उपहार केवल रुपये की ज्वाइनिंग फीस का भुगतान करने पर मिलेगा। 1500/-. यह मुफ़्त कार्ड पर उपलब्ध नहीं होगा।

Travel Benefits 

  • कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
  • जब आप ज़ेन सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के साथ यात्रा करते हैं तो आप हमेशा विलासिता में यात्रा करते हैं। भारत (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल) के भीतर सालाना 8 Complimentary एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग करें।

 

Zen Signature Credit Card की नियम एवं शर्ते

  • Complimentary विज़िट केवल प्राथमिक कार्ड धारकों के लिए लागू हैं।
  • भारत के बाहर सालाना 3 Complimentary प्राथमिकता पास का उपयोग।
  • अतिथि के लिए प्रति व्यक्ति 27 डॉलर प्रति विज़िट शुल्क लिया जाएगा।
  • Complimentary Visits के पूरा होने के बाद, 27 अमेरिकी डॉलर प्राथमिक धारक के लिए भी लागू होगा।
  • विज़िट वाउचर पर हस्ताक्षर करते समय, ग्राहक को यह जांचना होगा कि दर्ज किए गए अतिथि की संख्या सही है या नहीं। यदि कोई अतिथि नहीं है, तो काट दें या NA का उल्लेख करें।

Fuel Surcharge Waiver

यहाँ पर 500 रुपये से 3000 रुपये के बीच के लेन-देन पर 1% ईंधन अधिभार छूट मिलेगी। आपको प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में 3500 रुपये की अधिकतम ईंधन अधिभार छूट का लाभ उठा सकते है। आपको ईंधन के लेन-देन या खर्च से आपको रिवॉर्ड प्वॉइंट नहीं मिलते हैं।

Security Features Of Zen Signature Credit Card

यदि आपका क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है, तो आपको रुपये का कवर मिलता है जो आपको 2,50,000/- के लगभग दिया जाएगा। जो आपको 7 दिनों की पूर्व-रिपोर्टिंग  से पहले बताने पे मिल सकता है। आपको तुरंत ग्राहक संपर्क केंद्र 1860 266 2666 (स्थानीय कॉल दरें लागू) पर कॉल करना होगा और दुरुपयोग को रोकने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड को निष्क्रिय/अवरुद्ध करना होगा और बीमा कंपनी के साथ दावा दर्ज करना होगा।

Eligibility Criteria Of Zen Signature Credit Card

  • प्राथमिक क्रेडिट कार्ड धारक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऐड-ऑन कार्ड धारक की आयु 18 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए।
  • जो भी ये कार्ड लेना चाहता है वे इस स्थान – अहमदाबाद, बैंगलोर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली (गुड़गांव और नोएडा सहित), हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे का नागरिक होना चाहिए।
  • आपको शुद्ध आय 4.8 लाख और उससे अधिक प्रति वर्ष होनी चाहिए।
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए

 

Fees & Charges Of Zen Signature Credit Card

  • यहाँ पर आपको 1500 की जॉइनिंग फीस लगाई जाएगी।
  • आपको यहाँ पर 1500 की annual fees लगाई जाएगी।
  • आपको Addon card Fees भी लगेगी जो , 299 होगी।
  • आपको लिमिट से ज्यादा ख़रच करने पर चार्ज भी लगाया जाता है, जिसे हम Over Limit Charge भी कह देते है। जो आपको 500 लगाया जाएगा।
  • अगर आपको चेक बाउन्स हो जाता है तो आपको Cheque Bounce Charge लगाया जाएगा जो 500 के बराबर होगा।
  • इन charges के एलवा भी आपको और भी चार्ज लगाए जाते है , जो आपको बैंक बताएगा। तो आइए अब बात कर लेते है की आपको Zen Signature Credit Card कैसे मिल सकता है? Zen Signature Credit Card के लिए आवेदन कैसे कर सकते है?

Zen Signature Credit Card applt

Zen Signature Credit Card कैसे ले?

सबसे पहले दोस्तों मैं आपको बता दूंगा आप यहां के दो तरीके से अप्लाई कर सकते हैं या तो आप इस बैंक में जाकर Zen Signature Credit Card के लिए आवेदन दे सकते हैं या फिर आप इस की वेबसाइट पर जाकर आवेदन दे सकते हैं।

व्यक्ति में जाने के बाद आपको Credit Card वाले ऑप्शन में जाकर एक Zen Signature Credit Card को चुन लेना है इसके बाद आपको दी गई जानकारियों को भरना होगा उसके बाद अगर आप इसके लिए एलिजिबल हुए तो आपको एक फोन आएगा वह फोन में आपको और भी जानकारी दी जाएगी और फिर कोटक महिंद्रा बैंक के द्वारा एक ग्राहक सेवा कर्मचारी आपके घर भेजा जाएगा जो आपको ए कार्ड मुहैया करवा देगा।

Apply Here

तो दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में इतना ही आज हमने जाना कि आप किस तरह से कोटक महिंद्रा बैंक से Zen Signature Credit Card के लिए आवेदन दे सकते हैं आपको कोटक महिंद्रा बैंक से क्या-क्या फायदे मिलेंगे आपको कितने तक का कोटक महिंद्रा बैंक से फायदा मिल सकता है।  तो दोस्तों इस पोस्ट में मिलते हैं तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।

 

 


दोस्तों को शेयर करे

About Rahul

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है G.B है में एक YouTuber, Entrepreneur, Digital Marketer और Influencer आप सभी का बहुत - बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग "Creditcardhindi.in" में यहां पर Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education Loan, Gold Loan, Business Loan, Bike Loan, Car Loan, Home Loan, Aadhar Card Loan App & Pan Card Loan App Related के पोस्ट मैं हर रोज देता हूं । अगर आपको हमारी ब्लॉग पसंद आये तो जरूर Subscribe कीजिये गा । धन्यवाद

Check Also

RBL Bank Cookies Credit Card कैसे ले | Review & Interest Rate |

RBL Bank Cookies Credit Card कैसे ले | Review & Interest Rate |

दोस्तों को शेयर करे ADVERTISEMENT RBL Bank के द्वारा दिए जाने वाला Cookies Credit Card …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADVERTISEMENT